दोस्तों जैसा कि हम जानते है कि Slogans हमेशा से ही लोगो को किसी भी अभियान के लिए जागरूक और जोड़ने के काम आये है . एक अच्छा स्लोगन (SLOGAN) लोगो की सोच को प्रभावित करता है और उन्हें हमारे अभियान या योजना के लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रेरित करता है.
जैसे अगर हम पेड़ बचाओ स्लोगन (Slogan on save tree) की बात करे हमे लोगो को पेड़ बचाने (Save Tree) के लिए और पर्यावरण (Environment ) के प्रति जागरूक करने के लिए शब्दों या लाइन का उपयोग करना होगा जो सीधा लोगो की सोच को प्रभावित करे.
एक अच्छा स्लोगन (Slogan ) वही है जो ज्यादा से ज्यादा लोगो के दिल और दिमाग में उतरे और उन्हें हमारे अभियान के लक्ष्य पूर्ति हेतु समर्पित करे .
Slogan on save tree in Hindi 2021
हम जानते है की जितना पानी बचाना जरुरी है उतना ही पेड़ो को बचाना (save tree ) जरुरी है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे ही पेड़ बचाने वाले स्लोगन (Slogan on save tree ) की जानकारी प्रदान करेंगे जिनकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को पेड़ बचाने के लिए प्रेरित कर सके .
1. पेड़ है तो हम है ।
2. जन जन को जगाना है ,पेड़ हमे बचाना है ।
3. पेड़ ही जीवन है ।
4. पेड़ लगाओ , धरती बचाओ ।
5. आओ मिलकर पेड़ लगाए, इस दुनिया को हम सुन्दर बनाये ।
6. अपना कर्त्तव्य निभाओ , पहले पेड़ बचाओ .
7. पेड़ बचाओ , पर्यावरण बचाओ .
8. धरती माता करे पुकार , पेड़ लगाओ कई हजार .
9. पेड़ देते है हरियाली , करो अब तुम इनकी रखवाली .
10.अगर पेड़ हमारे पास है , तो खुशिया लाये हजार है .
11. आओ चलो मिलकर पेड़ लगाए , बच्चो को हम यही सिखाये .
12. आँगन में एक पेड़ लगाये , अपने घर को हम महकाए .
13. पेड़ हमारे जीवन के है रक्षक , मत बनो अब तुम इनके भक्षक .
14. अगर अगली पीढ़ी बचाना है, तो पेड़ हमे लगाना है .
15. पेड़ लगा के बजाओ तुम ताली , फिर आएगी जीवन में खुशिहाली .
16. अपना भविष्य बचाना है तो पेड़ हमे लगाना है .
17. अपनी खुशियों को तुम बांटो , पेड़ को तुम मत काटो.
18. सांस तभी तुम ले पाओगे , जब तुम पेड़ बचाओगे.
19. पेड़ बचा लो मेरे यार , वरना जीवन में हो जाएगा अन्धकार .
20. चलो मिलकर पेड़ लगाए , अपना जीवन खुशहाल बनाए .
21. पेड़ होंगे तो बारिश होगी ,वरना सिर्फ बर्बादी होगी .
22. पेड़ हमे जीवन देते है .
23. अब है जीवन का एक ही सार , पेड़ बचाओ मेरे यार .
24 . पेड़ को ना काटो तुम, इन्हे बचाओ तुम ।
25. पेड़ बचाओ , पानी बचाओ , जीवन बचाओ ।
Read also
IMAGE SOURCE :https://www.dreamstime.com
Comments
Post a comment