- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
जैसा की हम जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है , और कृषि में सुधार हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के द्वारा अलग अलग तरह से प्रयास किये जाते रहे है . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kissan samman nidhi yojna) भी भारत सरकार द्वारा किसान की स्थिति में और कृषि में सुधार हेतु लायी गयी योजना है.
इस योजना से लाभ हेतु पात्र परिवार का आधार बैंक से लिंक होना चाहिए .
पात्र किसान परिवारों का चयन राज्य और केद्रशासित प्रदेश द्वारा किया जाता है . और इस योजना का अनुश्रवण (implementation ) कृषि , सहकारिता विभाग और किसान कल्याण विभाग के अधीन एन परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा किया जाता है .
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य (Objective of PM kisan samannidhi Yojna)
जैसा की हम जानते है भारत सरकार द्वारा भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कृषि क्षेत्र में विकास बहुत जरुरी है . इसी दिशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kissan samman nidhi yojna) को लोंच किया गया जिसके उद्देश्य (OBJECTIVES) निम्न है
- देश में छोटे और सीमान्त किसानो को खेती करने के लिए आय सम्बन्धी सहायता करना है .
- इस योजना के माध्यम से छोटे और सीमान्त किसानो को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता निश्चित करते हुए पूरक आय (advance money) प्रदान किया जाता है .जिससे उनकी उभरती जरूरतों और फसल चक्र के बाद संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले संभावित खर्चो की पूर्ति हो जाए .
- इस योजना के माध्यम से छोटे किसानो को साहुकारो के चंगुल से बचाना व् खेती के कार्यो में निरन्तरता बनाये रखना है .
- इस योजना (PM KISAN) के माध्यम से किसानो को कृषि प्रक्रिया में आधुनिकीकरण के लिए सक्षम बनाना और उन्हें सम्मान जनक जीवनयापन करने हेतु प्रेरित करना है .
- किसानो की आय में वृद्दि करना .
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब से लागू है (Implementation of PM kissan samman nidhi yojna)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM kissan samman nidhi yojna) साल 2018 में लोंच की गयी थी . इस योजना को 1 दिसम्बर , 2018 से लागू किया गया था . मतलब पात्र किसान को लाभ इस दिनांक के बाद ही मिलेगा .
पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ़ डेट 01.02.2019 तय की गयी है अर्थात इस तिथि पर स्थित भू अधिकारों को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता तय की जाएगी .
पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ़ डेट 01.02.2019 तय की गयी है अर्थात इस तिथि पर स्थित भू अधिकारों को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता तय की जाएगी .
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए (Land holding for PM Kisan Yojna )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु पात्र किसान लघु और सीमान्त श्रेणी में होना चाहिए और उसके पास राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश के भू अभिलेखों में सम्मिलित रूप से 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि का स्वामित्व हो .
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कितनी राशी मिलती है (Benefit in PM kisan samannidhi Yojna)
PM kisan samannidhi Yojna में पात्र लघु सीमान्त परिवारों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की सहायता चार चार माह की तीन किश्तों में सीधे खातो में प्रदान की जाती है .
इस योजना से लाभ हेतु पात्र परिवार का आधार बैंक से लिंक होना चाहिए .
पात्र किसान परिवारों का चयन राज्य और केद्रशासित प्रदेश द्वारा किया जाता है . और इस योजना का अनुश्रवण (implementation ) कृषि , सहकारिता विभाग और किसान कल्याण विभाग के अधीन एन परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा किया जाता है .
यह भी पढ़े
kissan nidhi yojna
kissan yojna
PM KISAN
pm kisan samannidhi
pm kissan samman nidhi yojna
pm kissan yojna
pradhan mantri kissan samman nidhi yojna
Location:
India
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a comment