- Get link
- Other Apps
- Get link
- Other Apps
दोस्तो हमे सबको पता है पानी को बचाना (save water) चाहिये, पर हम मे से बहुत से कम लोग है जो पानी को बचाने के लिये कोई प्रयास करते है।
आज हम बात कर रहे है World water day ( विश्व जल दिवस) की। world water day हर साल United Nation द्वारा 22nd मार्च को जल सरक्षण के संदेश के साथ मनाया जाता है ।
वर्ल्ड वॉटर डे मनाने का पहला उदेश्य लोगो मे पानी के बढते संकट और पानी के सरक्षण हेतू जागरुकता लाना है ।
इस साल World water day 2020 theme को "water and climate cange -and how the two are inextricably linked "के नाम रखा है । मतलब पानी और मौसम मे परिवर्तन दोनो ही आपस मे किस प्रकार एक दुसरे को प्रभावित करते है ।
World water day 2020 के बारे मे बात करे इसमे तीन चीज़ो पे focus किया है । पहला "we cant afford to wait" मतलब जिस तरह से मौसम मे लगातर अनियमितता और परिवर्तन हो रहे है ये किसी ना किसी रूप मे पानी के उपलब्धता को प्रभावित कर रहे है । दुनिया के बहुत से होस्सो मे मौसम मे अनियमितता हो रही है जिससे पर्यावरण मे पानी के चक्र मे परिवर्तन हुआ है इसीलए हमे समय रह्ते सही कदम उठाने की जरुरत है ।
World water day 2020 मे दुसरी चीज है "water can help fight climate change" . मतलब पानी के संसाधनो का उपयोग और उनका प्रबंधन पर्यावरण मे ग्रीन हाउस गैसों को प्रभावित करता है । अगर हम पानी के संसाधनो का उचित प्रबंधन करे तो ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को कम किया जा सकता है ।
World water day 2020 मे तीसरा बिन्दु है " Every one has a role to play " मतलब संसार के हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है की वो पानी लो बचाने मे अपनी भूमिका निभाए। सरकारो को अपनी नीतियो को इस तरह से बनाना और लागू करना चाहिये की पर्यावरण को प्रभावित किये बिना समाज के विकास का काम हो सके ।
विश्व की जनसंख्या समय के साथ बढ रही है और साथ ही साथ पानी की आवश्यकता भी बढ रही है लेकिन साफ पानी की उपलब्धता समय के साथ कम हो रही है जो एक चिन्ता का विषय है ।
हमे अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए आने वाली पीढियों के लिये पानी को बचाने के प्रयास करने चाहिये ।जल है तो कल है ।
Save water Save life .
jal divas
national water day
Save water
vishwa jal diwas
world water day 2020
world water day 2020 hindi
world water day 2020 theme
World water Day in Hindi
world water day poster
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment